Skip to main content

Posts

Programmers

एडिट और अपडेट कर लेती मैं अपनी ज़िंदगी को, काश ये भी मेरे काम की तरह होती। डेडिकेट टू ऑल प्रोग्रामर्स

Guru Dakshhina

जान भी माँग सकते हो तुम गुरू दक्षिणा में, ये इश्क़ करना हमने तुम्हीं से सिखा है।

Earphone's Mike

कैसे मनाऊ अपने ईयरफोन के माईक को, ये मुझसे पुछता है अब तुम मुझे बार-बार क्युँ नहीं चूमते ।

Dard

खुदा भी मेरा ग़ज़ब का इम्तिहान लेता है, जब भी दर्द देना हो मेरा ही नाम लेता है।

Pehchaan

तुम्हारे बिना मेरी कोई पहचान नहीं हैं, मेरी ज़िंदगी का आधार कार्ड हो तुम।

Rishta

जब कोई रिश्ता ही नहीं है तेरे मेरे दरमियान, क्युँ पढ़ता है तु स्टेट्स मेरा अपना अंगुठा थामकर।

Baarish

जो चाहते थे बारिशों में भीगना एक साथ, आज मैंने उन्हें रास्ते में गाडी रोककर रेनकोट पहनते देखा है। ✍ साबिर 🌹