Skip to main content

Posts

Happy Independence Day

ना सबब पूछो हमारी वतन परस्ती का, ये तिरंगा मेरी रूह से लिपटा है। 🇮🇳 हिंदुस्तान ज़िंदाबाद 🇮🇳 ✍️ साबिर

Summer Temperature

अंदाज़ा लगा लो इसी से मेरी मोहब्बत का, धूप भी सुहानी लगती हैं गर्मियों की, जब साथ तेरे होता हुँ।

Election

शुक्र है दीदार हुआ तेरी उंगली का, काश रस्म चेहरे पर स्याहि लगाने की होती। ✍️ मिडनाइट शायरी   

Kisse

वो लिखती थी हमारी हर मुलाक़ात के क़िस्से, इस बेरूख़ी से दिल तोड़ा मैंने उसने लिखना ही छोड़ दिया।

Kitabein

इस क़दर इश्क़ है तेरे तोहफों से, तेरा दिया हुआ गुलाब 🌹आज भी मेरी किताबों से लिपटा है। ✍ साबिर

Daughter's Love ❤️

चला तेरा हाथ थामकर तो लगा कि का़बिल हुँ मैं, भूल गया खुद के सपनों को, क्योंकि तेरे सपनों में शामिल हुँ मैं। ✍ साबिर

Aankhein 👀

अनजान हुँ मैं मोहब्बत के उसूलों से, कहती है मेरी सखियाँ, तुम दिल चुरा लेते हो आँखों मे देखकर। ✍️ साबिर