Skip to main content

Posts

#Pulwama

सीखा गए हमें वो जीने का सलीका, जब रुखसत भी हुए तो तिरंगा ओढ़े हुए। ✍ साबिर सभी शहीद जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि 😢

Naa Milna

उसके पास ना मिलने के बहाने हज़ार हैं, और एक तरफ वो मुझसे कहती हैं बहुत प्यार है तुमसे। ✍ साबिर

Raat

गुज़ारी है रात हमने सड़क के सिरहाने पर, तुझे क्या खबर महलों में सोने वाले। ✍ साबिर

Gunaah

कोशिश यही करो कि तुमसे कोई गुनाह न हो, गुनाह हो भी जाए अगर, तो वो फिर किसी से छुपा न हो। ✍ साबिर

Hunar

ग़मो में मुस्कुराना सीख लिया हमनें, तु म कहते हो कि मुझमें हुनर ही क्या है।

Roya

रोया मैं रात भर तुमसे बिछड़ कर, मुस्कुरा दिया सुबह तेरी तस्वीर देखकर।

Manzil

मंज़िल के मिलने पर ठहर जाती है ज़िंदगी, मज़ा तो राहों के संग चलने का है।