Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2018

Programmers

एडिट और अपडेट कर लेती मैं अपनी ज़िंदगी को, काश ये भी मेरे काम की तरह होती। डेडिकेट टू ऑल प्रोग्रामर्स

Guru Dakshhina

जान भी माँग सकते हो तुम गुरू दक्षिणा में, ये इश्क़ करना हमने तुम्हीं से सिखा है।

Earphone's Mike

कैसे मनाऊ अपने ईयरफोन के माईक को, ये मुझसे पुछता है अब तुम मुझे बार-बार क्युँ नहीं चूमते ।

Dard

खुदा भी मेरा ग़ज़ब का इम्तिहान लेता है, जब भी दर्द देना हो मेरा ही नाम लेता है।

Pehchaan

तुम्हारे बिना मेरी कोई पहचान नहीं हैं, मेरी ज़िंदगी का आधार कार्ड हो तुम।

Rishta

जब कोई रिश्ता ही नहीं है तेरे मेरे दरमियान, क्युँ पढ़ता है तु स्टेट्स मेरा अपना अंगुठा थामकर।

Baarish

जो चाहते थे बारिशों में भीगना एक साथ, आज मैंने उन्हें रास्ते में गाडी रोककर रेनकोट पहनते देखा है। ✍ साबिर 🌹

Muskurahat

मुस्कुरा लो तुम भी हमारे हाल पर, पछताओगे बहुत मेरे रूठ जाने के बाद। ✍ साबिर 🌹

Football

फुटबॉल सी है ज़िंदगी मेरी, लोग करीब आते हैं लेकिन ठोकर मारने के लिए। ✍ साबिर 🌹

Paazeb

शाम को पहनी उसने पाज़ेब इस तरह, उधर सराफा में चाँदी का भाव बढ़ गया । ✍ साबिर 🌹

Bheegi Zulfein

सुबह कुछ युँ सुखायी तुमने अपनी भीगी ज़ुल्फें, वहाँ पुरे शहर में तर-बतर बारिश हो गई। ✍ साबिर 🌹

Pyaar Ke Rishte

कहते है प्यार के रिश्ते में झगड़े से प्यार बढ़ता है, मैंने तो एक ही झगड़े में प्यार के रिश्तों को चकनाचूर होते देखा है। ✍ साबिर 🌹

Nayi Duniya

ये कौनसी दुनिया में दाख़िल हो गयी हुँ मैं, यहाँ सबकुछ है बस तुम नज़र नहीं आते मुझे । ✍ साबिर 🌹

M.S. Dhoni

मेरे दुश्मन भी मुरीद हैं मेरी अदाओं के, मोहब्बत की दुनिया का माही हुँ मैं। ✍ साबिर 🌹

Heart Break

जाते हुए भी एक और नसीहत दे गया वो मुझे, कि जान निकलने से भी ज्यादा दर्द दिल के टूटने पर होता है। ✍ साबिर 💔

Name

ग़र आज भी आ जाए नाम मेरा होंठों पर, समझ लेना कि इश्क अब भी बाकी है मुझसे। ✍ साबिर 🌹