Skip to main content

Sad Shayari

Sad Shayari उन भावनाओं की गहराई को दर्शाती है जो इंसान तब महसूस करता है जब उसका दिल टूटा होता है, जब अपनों से दूरियाँ बढ़ जाती हैं या जब ज़िंदगी उसे तन्हा छोड़ देती है। यह शायरी उन लम्हों को बयान करती है जो आँखों से नहीं, दिल से बहते हैं।

"Midnight Shayari" पर आपको मिलेगी ऐसी दर्दभरी शायरी जो आपकी चुप्पी को आवाज़ देगी और आपके भीतर छिपे जज़्बातों को सुकून देगी। कभी रिश्तों का टूटना, कभी अधूरी मोहब्बत, कभी अपनों का बदल जाना — हर दर्द के लिए यहाँ कुछ न कुछ है।

हमारी Sad Shayari संग्रह उन लोगों के लिए है जो दिल से महसूस करते हैं और उन शब्दों को ढूंढ़ते हैं जो उनकी ख़ामोशी को बयां कर सकें। अगर आप अपने दर्द को शब्दों में ढालना चाहते हैं या किसी की याद में लिखी शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो यह संग्रह आपके दिल को ज़रूर छू जाएगा।

समझ सको तो एहसास है शायरी,
 ना समझो इसे तो महज़ अल्फ़ाज़ है शायरी ।समझ सको तो एहसास है शायरी,

ना समझो इसे तो महज़ अल्फ़ाज़ है शायरी ।

वो ज़ाहिर नहीं करता अपने चेहरे से पछतावा, मिलता है जब भी मुझसे, हँसकर मिलता है।वो ज़ाहिर नहीं करता अपने चेहरे से पछतावा,
मिलता है जब भी मुझसे, हँसकर मिलता है।

उससे वादा किया था उसकी हर ख्वाहिश पूरी करूँगा,
 फिर एक दिन उसने कहा - मुझे छोड़ दो।उससे वादा किया था उसकी हर ख्वाहिश पूरी करूँगा,

फिर एक दिन उसने कहा - मुझे छोड़ दो।

इतने दिनों से धुंधला था सब कुछ,
 आज हमने आईना बदला तो तस्वीर साफ नज़र आने लगी।इतने दिनों से धुंधला था सब कुछ,

आज हमने आईना बदला तो तस्वीर साफ नज़र आने लगी।

तालियाँ तो तेरे लिए भी बनती है ऐ जिन्दगी, 
तु तो मुझे हर रोज़ अप्रैल फ़ूल बनाती हैं।तालियाँ तो तेरे लिए भी बनती है ऐ जिन्दगी,

तु तो मुझे हर रोज़ अप्रैल फ़ूल बनाती हैं।

ख्वाहिश है मेरी की उसे दुल्हन के लिबास़ में देखुँ,
 वो ज़िद कर बैठी है कि सुहाग का जोड़ा तेरे नाम का ही पहनुँगी।ख्वाहिश है मेरी की उसे दुल्हन के लिबास़ में देखुँ,

वो ज़िद कर बैठी है कि सुहाग का जोड़ा तेरे नाम का ही पहनुँगी।

उसने मुझसे मिलने का वादा तो किया,
 इसी इंतज़ार मे हमने सुबह से शाम कर दी।उसने मुझसे मिलने का वादा तो किया,

इसी इंतज़ार मे हमने सुबह से शाम कर दी।

एक मर्तबा किया था कॉल उसने, सबकुछ पूछा उसने मेरे हाल को छोड़कर।एक मर्तबा किया था कॉल उसने,
सबकुछ पूछा उसने मेरे हाल को छोड़कर।

वक्त बेवक्त वह हाल पूछता है,
 तुम कैसे हो यह सवाल पूछता है |वक्त बेवक्त वह हाल पूछता है,

तुम कैसे हो यह सवाल पूछता है |

यहाँ मैं अपना सबकुछ छोड़कर आई हूँ, घर छोड़ा, माँ-बाप छोड़े और तुम्हे छोड़कर आई हूँ।यहाँ मैं अपना सबकुछ छोड़कर आई हूँ,
घर छोड़ा, माँ-बाप छोड़े और तुम्हे छोड़कर आई हूँ।

लगती थी कभी बेहद हसीन ज़िंदगी,
 कभी मर जाने को दिल चाहता था।लगती थी कभी बेहद हसीन ज़िंदगी,

कभी मर जाने को दिल चाहता था।

ये जिस्म तो मिट जाएगा एक दिन,
 रूह पर नाम तो बस तेरा ही लिखा हुआ है।ये जिस्म तो मिट जाएगा एक दिन,

रूह पर नाम तो बस तेरा ही लिखा हुआ है।

आज मैंने अपने दिल के किराएदार को नोटिस दे दिया,
 जब मेरी मां ने कहा बेटा तेरे लिए रिश्ता आया है।आज मैंने अपने दिल के किराएदार को नोटिस दे दिया,

जब मेरी मां ने कहा बेटा तेरे लिए रिश्ता आया है।

कैसे हो जाऊं किसी का,
 वो आज भी मेरी यादों को तकिए की नीचे रखकर सोती है।कैसे हो जाऊं किसी का,

वो आज भी मेरी यादों को तकिए की नीचे रखकर सोती है।

आखिरी बार देख लो चेहरा मेरा, मुँह दिखाई की रस्म कब्र में अदा नहीं होती है।


आखिरी बार देख लो चेहरा मेरा,
मुँह दिखाई की रस्म कब्र में अदा नहीं होती है।

वो मुड़ गयी खुशियों की गलियों में,
 भूल गई पगली कि रास्ता तो मैंने ही दिखाया था।वो मुड़ गयी खुशियों की गलियों में,

भूल गई पगली कि रास्ता तो मैंने ही दिखाया था।

उसके सारे ग़म मुझे देदे ऐ खुदा,
 जो शख्स आज भी मेरे सीने मे धड़कता है।उसके सारे ग़म मुझे देदे ऐ खुदा,

जो शख्स आज भी मेरे सीने मे धड़कता है।

उन राहों पर जाना छोड़ दिया मैंने,
 जो मुझे अपनों से दूर ले जाती हैं।उन राहों पर जाना छोड़ दिया मैंने,

जो मुझे अपनों से दूर ले जाती हैं।

आज मुझे फिर उसके घर जाना है, और फिर उसने अपना मुँह बनाना हैं|आज मुझे फिर उसके घर जाना है,
और फिर उसने अपना मुँह बनाना हैं|

कुछ ना माँगु तुझसे ऐ खुदा,
 मेरा पहला प्यार लौटा दे पल भर के लिए।कुछ ना माँगु तुझसे ऐ खुदा,

मेरा पहला प्यार लौटा दे पल भर के लिए।

जो चाहते थे बारिशों में भीगना एक साथ,
 आज मैंने उन्हें रास्ते में गाडी रोककर रेनकोट पहनते देखा है।जो चाहते थे बारिशों में भीगना एक साथ,

आज मैंने उन्हें रास्ते में गाडी रोककर रेनकोट पहनते देखा है।

कहते है प्यार के रिश्ते में झगड़े से प्यार बढ़ता है,
 मैंने तो एक ही झगड़े में प्यार के रिश्तों को चकनाचूर होते देखा है।कहते है प्यार के रिश्ते में झगड़े से प्यार बढ़ता है,

मैंने तो एक ही झगड़े में प्यार के रिश्तों को चकनाचूर होते देखा है।

ये कौनसी दुनिया में दाख़िल हो गयी हुँ मैं,
 यहाँ सबकुछ है बस तुम नज़र नहीं आते मुझे ।ये कौनसी दुनिया में दाख़िल हो गयी हुँ मैं,

यहाँ सबकुछ है बस तुम नज़र नहीं आते मुझे ।

तबाह करके वो मुझसे कहता है,
 यही चाहते थे ना तुम।तबाह करके वो मुझसे कहता है,

यही चाहते थे ना तुम।

तेरी आँखे युँ सवाल करेंगी मुझसे,
 अव्वल खबर होती तो, तुमसे ख़ैरियत नहीं पुछते हम ।तेरी आँखे युँ सवाल करेंगी मुझसे,

अव्वल खबर होती तो, तुमसे ख़ैरियत नहीं पुछते हम ।

पहुँचा जब मैं उसके ख़्वाहिशो के मुकाम पर,
 राह-ए-मंज़िल मे मेरे ख्वाब मुझे बिखरे हुये मिले।पहुँचा जब मैं उसके ख़्वाहिशो के मुकाम पर,

राह-ए-मंज़िल मे मेरे ख्वाब मुझे बिखरे हुये मिले।

Comments

Popular posts from this blog

Event-based Shayari

Heartbreak Shayari

Love Shayari

Motivational Shayari

Friendship Shayari

Couple Conversations